ICC Awards 2019 : Virat Kohli named ODI & Test Captain of the Year for 3rd time| वनइंडिया हिंदी

2020-01-15 11

India skipper and batting mainstay Virat Kohli was on Wednesday (January 15) named captain of the International Cricket Council''s (ICC) ODI and Test teams of the year, capping off a memorable season for the world No 1 batsman. Apart from Kohli, there were four other Indians who were picked in the ICC's Test and ODI Teams of the Year. While the Test team featured double-centurion Mayank Agarwal, opener Rohit Sharma, speedster Mohammed Shami and left-arm spinner Kuldeep Yadav found a place in the ODI side.

हर साल की तरह इस बार भी आईसीसी अवॉर्ड के विजेताओं का ऐलान किया गया. साल 2019 में अपने प्रदर्शन से मैच जिताने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार से नवाजा गया. बेन स्टोक्स को साल 2019 का सबसे बड़ा अवॉर्ड यानी क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला. जबकि हिटमैन यानी रोहित शर्मा को वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला. वहीं, अपनी शानदार गेंदबाजी से पूरे साल जलवा बिखेरने वाले पैट कमिंस अपनी झोली में टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड ले गए. दूसरी ओर, पिछले तीन सालों में ये पहला मौका था, जब कोहली को न वनडे और न ही टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला. यहां तक कि क्रिकेटर ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से भी इस बार किंग कोहली चूक गए.

#ICCAwards2019 #ViratKohli #TeamIndia

Free Traffic Exchange